गोदान ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की हुई मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के हँसिया गोठांव गांव के बार्डर पर रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस  शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट ऊ है।
बरसठी प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि, गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे के  गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से हँसिया गोठांव गांव के बार्डर पर रेलवे ट्रैक नम्बर 1801 पर एक महिला की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी है। महिला की पहचान नही हो सकी है। छत विछत हाल में शव मिला है तथा वह लाल रंग की साड़ी पहने है। पुलिस महिला की पहचान कराने में जुटी हुई है।