जौनपुर।एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने जिले में कानून व्यवस्था के तहत तीन थाना क्षेत्र के प्रभारी के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, एक दारोगा को नया थानेदार बनाया
सत्यप्रकाश सिंह को मड़ियाहूं से चंदवक,तेज बहादुर सिंह को चंदवक से मड़ियाहूं,रमेश कुमार को मीरगंज से थाना पंवारा, पंवारा में रहे उपनिरीक्षक विनोद कुमार अंचल को मीरगंज थाने का थानेदार बनाया है।