ब्यूटीफुल मामी पर हैंडसम भांजे का दिल आया तो मामा का कर दिया सफाया

Belal Jani
By -

UP के बिजनौर मे एक और शौहर अपनी बीवी अमरीन की अय्याशी की भेंट चढ़ गया। बीवी के आशिक मेहरबान ने साथियो के साथ मिलकर फारुख की हत्या कर दीं। अब अमरीन से पूछताछ मे केस खुल गया।

मृतक की पत्नी के संबंध रिश्ते के भांजे मेहरबान से हो गए थे। इसी के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपी फारुख को बाइक पर बैठाकर ले गए. पहले मेहरबान ने तमंचे से गोली मारी, मगर निशाना सटीक नहीं लगा, गोली हाथ को छूकर निकल गई
इसके बाद तमंचा उमर ने ले लिया और दो गोलियां चलाईं, जोकि फारूख की पीठ में जा लगी।इसके साथ ही पत्थर से उसका सिर भी कुचल दिया।