जौनपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के परिणाम घोषित हो गए।परीक्षा में जौनपुर की बेटी ने बेटो की तरह बाजी मारी है। जौनपुर के कुशहां कनौरा डोभी की रहने वाले बृजेश कुमार सिंह की प्रतिभावान पुत्री आस्था सिंह ने 61वां रैंक हासिल किया है। आस्था सिंह ने न सिर्फ अपने गांव का बल्कि जनपद का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। जैसे ही यह खुशखबरी गांव के लोगों के अलावा रिश्तेदार एवं शुभचिंतकों को हुई तो लोगों का बधाई देने का तांता ता लग गया।
जौनपुर की बेटी बनी IAS, आस्था ने हासिल किया 61वां रैंक
By -
April 22, 2025