कलयुगी पुत्र ने लाठी डंडे से पीटकर माता-पिता को किया घायल

Belal Jani
By -
बेटे के ऊपर कानूनी कार्यवाही कराने के लिए माता- पिता ने थाने पर दी तहरीर

जौनपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में मंगलवार को सुबह 11:30 बजे एक कलयुगी बेटे ने शराब का पैसा न देने पर अपने माता-पिता को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुच गयी।
जफराबाद थाना क्षेत्र की सुल्तानपुर गांव में मंगलवार को सुबह 11:30 बजे अमन कुमार अपने पिता रहीश से शराब पीने के लिए 200 रुपया मांगने लगा। पिता ने पैसा देने से इनकार कर दिया। इतने में अमन आग बबूला हो गया, और घर पर ही रखे लाठी डंडे से अपने पिता रहीश और माता सीता देवी पर हमला कर दिया। बेटे के हमले से रहीश (55) और सीता (52) घायल हो गई। घायल पिता रहीश ने डायल 112 पर सूचना दे दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने अमन को हिरासत में लेकर थाने ले आई। वही दोनों घायलों माता पिता को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। उपचार के बाद रहीश और सीता देवी शाम को थाने पर पहुचकर अपने बेटे के ऊपर कार्यवाही करने के लिए नामजद तहरीर दिया।