बेसहारा वृद्ध दंपति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के प्रयास में पति की हुई मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। वाराणसी (अयोध्या ) फैजाबाद रेलवे प्रखंड स्थित जाफराबाद सिरकोनी रेलवे स्टेशन के मध्य किसी ट्रेन से परिजन की प्रताड़ना से तंग आकर और बेसहारा अपने आप को समझ कर वृद्ध दंपति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के प्रयास किया जिसमें ट्रेन से कटकर पति की मौत हो गई। जबकि विकलांग पत्नी को मामूली खरोचे आई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।

बताया जाता है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर कोटवा गांव निवासी राम बुझारत उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मेंवा लाल पत्नी मैना देवी उम्र लगभग 60 वर्ष को साथ लेकर सोमवार रात जाफराबाद सरकोनी रेलवे स्टेशन के मध्य किसी सुनसान स्थान पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की गरज से रेलवे लाइन पर सिरो को रखकर लेट गए। इसी दौरान गुजरी किसी ट्रेन से कटकर राम बुझारत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मैंना देवी तक ट्रेन पहुंचने से पहले ही चालक ने उन्हें लाइन पर लेटा देखकर ट्रेन को रोक दिया। जिसके कारण उनकी जान तो बच गई लेकिन अब उनकी जिंदगी और भी मुश्किल भरी होना महसूस किया जा सकता है। ट्रेन चालक की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को जानकारी दिया। उप निरीक्षक रविंद्र पटेल सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई करते हुए मैंना देवी को थाने लाकर सहानुभूति दिखाते हुए आत्म हत्या करने का कारण पूछा तो मैंना देवी ने बिफरते दुखी मन से उन्हें बताया कि उनके दो पुत्र हैं जो रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं। बहुएं घर में रहती हैं एक बहु आंगनवाड़ी में कार्य करती है दोनों बहुएं किसी तरह का ख्याल हम पति-पत्नी का नहीं रखती थी। विकलांग होने के नाते पति राम बुझारत ही मेरी देख-रेख करते थे। कोई सहारा नजर ना आने और वृद्ध अवस्था में रहकर काफी तंग किए जाने के बाद हम पति-पत्नी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का सोचा और रेल पटरी पर जाकर गर्दनों को रखकर लेट गए। मैना देवी की दर्द भरी कहानी सुनकर जीआरपी जवानों का भी दिल भर आया। हालांकि मैना देवी की बातों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।