जौनपुर।रंगे हाथ जेबकतरे को पड़कर पब्लिक ने पहले किया दैहिक समीक्षा बाद में पुलिस को सौंप दिया।
सूत्रों के मुताबिक कई दिनों से शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में आये मरीजों और तीमारदारों के जेब पर हांथ साफ करने वाला जेब कतरा आखिर पब्लिक के हांथ लग ही गया।सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर प्रतिदिन के भांति मरीज और उनके साथ आये तीमारदार अपने अपने मरिजों को दवाएं दिलवाले और ओपीडी मरीज दिखाने व्यस्त थे।सोमवार का दिन होने के नाते भीड़ भी अधिक थी।तभी दवा वितरण कक्ष के पास एक जेब कतरा मरीज के पैंट के पीछे के पॉकेट से जेब को काटते हुए किसी ने उसे रंगे हांथ दबोचा लिया। इसी दौरान मौजूद मरीज और तीमारदारों ने जमकर उसकी दैहिक समीक्षा की एकत्रित लोगों के काफी समझाने बुझाने के बाद उसे छोड़ कर पुलिस को सूचना दिया और पूरे मामले से अवगत कराया। पहुंची पूलिस उसके अपने साथ ले गई।