खड़ी बाइक में अचानक लगी आग, मची अफरा—तफरी

Belal Jani
By -

युवक की तत्परता से टला हादसा, सीसीटीवी फुटेज वायरल

जौनपुर।केराकत कोतवाली चौराहा से महज कुछ दूरी पर उस समय अफरा—तफरी का माहौल रहा जब एक युवक अपनी गाड़ी खड़ा कर दुकान में पहुंच जरूरी सामान ले रहा था कि अचानक खड़ी गाड़ी में आग लग गयी। धू—धू कर जलती गाड़ी को देख सामने स्थित आदिल डेंटल क्लीनिक में काम कर रहे किशन यादव ने तत्परता दिखाते हुये क्लीनिक के अंदर रखे अग्निशमन यंत्र लेकर जल रही गाड़ी की तरफ दौड़ पड़ा और आग बुझाने में जुट गये जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग के विकराल रूप धारण करने से पहले ही बुझा दिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। इस दौरान बाजार में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। आग बुझाने का सीडीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो को देख हर कोई किशन यादव में धैर्य और हिम्मत की सराहना कर रहा है।