लगी आग से लाखों का समान जलकर राख

Belal Jani
By -

 जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा भीखारीपुर खास (अढ़नपुर) निवासी जगदीश प्रसाद मिश्र के घर में  अज्ञात कारणों से आग लग गई। गांव वालों ने धुआं निकलता देख शोरगुल करते हुए हाथ में बाल्टी लेकर मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू कर दिए लेकिन तेज हवा के कारण आग ने अपना भीषण रूप धारण कर लिया।
    आग से घर व मड़हे में रखा खाने के लिए दस  कुंतल गेहूं, पांच बोरी सरसों, एक मोटरसाइकिल, दो साइकिल जलकर राख हो गई। आग इतनी भयानक थी कि घर के बगल खेत में रखा पांच कुंतल भूसा जलकर नष्ट हो गया। खेत में रखा हुआ कुछ अन्य लोगों का भूसा भी जलकर राख हो गया। मौके पर उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा फायर ब्रिगेड व 112 पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व 112 पहुंच बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।