आटो खाई में गिरा, 7 घायल, 3 की हालत गंभीर
चालक वाहन छोड़कर फरार, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है
जौनपुर।शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बलुआघाट के पास शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अर्टिका कार कुत्ते को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टेम्पो से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आटो सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गया। हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
घायलों में प्रदीप यादव (40 वर्ष), संदीप (35 वर्ष), राजकुमारी (32 वर्ष), सरिता (14 वर्ष), युवराज (8 वर्ष), दर्पण (10 वर्ष) और शीतल (12 वर्ष) शामिल हैं। सभी घायल गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पचोरा गांव निवासी बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पूरा परिवार मुंबई से वाराणसी ट्रेन से पहुँचा था। वहां से रोडवेज बस द्वारा जौनपुर आया और फिर टेम्पो से गांव पचोरा के लिए निकला था। जैसे ही टेम्पो बलुआघाट स्थित रिवरव्यू होटल के पास पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार में आ रही अर्टिका कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टेम्पो सीधे गहरी खाई में जा गिरा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज जारी है। तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद अर्टिका चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।