युवक ने पंखें से फांसी लगाकर की आत्महत्या

Belal Jani
By -

जौनपुर।चंदवक थाना क्षेत्र के बरइछ गांव में बृहस्पतिवार रात में युवक ने कमरें में पंखें से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाराणसी जनपद के भेलूपुर निवासी छोटेलाल बेनवंशी का 18 वर्षीय पुत्र गोलू जो काफी समय से मां के साथ बरइछ गांव स्थित ननिहाल में नाना जीते बेनवंशी के साथ रहता था। बृहस्पतिवार को रात में खाना खाकर बाहर सोया।थोड़ी देर बाद कमरें में जाकर पंखें से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। उसे बाहर सोया हुआ न पाकर परिजन खोजबीन शुरू की तो घटना की जानकारी हुई। उसे लेकर सीएचसी डोभी आए जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।