कश्मीर में मारे गए बे गुनाहों के साथ हमदर्दी रखना इंसानियत है: मौलाना महफुजुल हसन खां

Belal Jani
By -

जौनपुर।पहलगाम जम्मू कश्मीर में मारे गये बेगुनाहों के साथ  हमदर्दी रखना इन्सानियत का तकाज़ा है क़ातिलों को सख़्त सज़ा दी जाए मौलाना महफूज़ुल हसन खां 

शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ में जुमा के ख़ुत्बे में इमामे जुमा व प्रिंसिपल जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर ने पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस बेगुनाह इंसानों का क़त्ल किया वह अमल‌ बहुत ही शर्मनाक है हम सब   शिराजे हिन्द जौनपुर के शिया मुसलमान भारत सरकार से मांग करते हैं कि क़ातिलों को सख़्त से सख़्त सज़ा दे पाकिस्तान के खिलाफ सख़्त से सख़्त कदम उठाए , उसको सबक सिखाये ,  इस दुःख की घड़ी में मरने वाले‌ परिवार के दुःख में हम सब शामिल हैं