बाजारवासियों में मची भगदड़, स्कूली बच्चे व शिक्षक भी जान बचाकर भागे
जौनपुर। जौनपुर-केराकत मार्ग पर स्थित देवकली बाजार बुधवार को उस समय जलने से बच गयी, जब लबे रोड अंडरग्राउंड बिछाई गई अडानी गैस पाइप जेसीबी मशीन से खुदाई करते समय फट गयी और गैस निकलकर धुएं के शक्ल में 15 फिट उंचाई तक उड़ने लगी जिसको लेकर बाजारवासी दहशत में आकर इधर-उधर भागने लगे।
बताते हैं कि प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव शर्मा और कंपनी के अधिकारियों के देखरेख में देवकली बाजार स्थित कम्पोजिट विद्यालय के समीप बिछाई गयी अडानी गैस पाइप से पूर्वी दिशा की पाइप को जोड़ने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई करवायी जा रही थी कि लापरवाही के चलते गैस पाइप फट गयी जिसके चलते बहुत ही तीव्र गति से गैस का रिसाव होने लगा। लगभग 15 फिट ऊंचाई तक गैस उड़ने लगी जिसको देखते ही सभी दुकानदार व नागरिक बेतहाशा भागने लगे। इस भगदड़ में कुछ लोग गिरते-गिरते बचे। इसी दौरान समीप के कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने भयंकर स्थिति भांपते हुए तत्काल छुट्टी कर दिया। सभी बच्चे व शिक्षक भी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए लेकिन थोड़े ही देर में अडानी कंपनी के कर्मचारी पहुंच कर डैमेज कन्ट्रोल में जुट गये। तब कहीं जाकर स्थिति पर नियंत्रण हो पाया।
विद्यालय की चहार दीवारी से सटाकर बनाया गया है चैम्बर
देवकली प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने कहा कि विद्यालय की रसोईयां दीवार के समीप गैस बिछाई गयी है। बुधवार को दिन में सवा 12 बजे बिछाई गयी पाइप के ऊपर प्रोजेक्ट मैनेजर शर्मा द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई कार्य करवाया जा रहा था। लापरवाही से गैस पाइप फट गयी और परिणाम स्वरूप गैस निकलकर हवा में उड़ने लगी। गनीमत रही कि उस समय कोई दुकानदार अपनी भट्ठी नहीं जलाया था नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। कमलेश यादव ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय के मुख्य गेट पर गैस पाइप का चेम्बर बनाया गया, जिससे भयंकर हादसे की संभावना बनी रहती है।
कम्पोजिट विद्यालय देवकली के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय से दूर गैस पाइप का चैम्बर बनाया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार ने विद्यालय के आसपास शराब की दुकानों के खोलने की जब पाबंदी लगा दी है तो कैसे गैस पाइप लाइन व चैम्बर बना दिया गया है जो सरासर गलत है और बच्चों के जीवन से खिलवाड़ है जिसमें गैस रिसाव हो रहा था उस समय विद्यालय में 203 बच्चे मौजूद थे तुरंत छुट्टी कर बच्चों को बाहर निकाला गया और सभी शिक्षक भी जान बचाने के भाग निकले।
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने बताया कि सूचना मिलते ही हमने एफएसओ नागेंद्र कुमार द्विवेदी को तत्काल फोन मिलाकर सूचना देकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देशित किया। साथ ही पुलिस व राजस्व टीम मौके भेजकर स्थिति की रिपोर्ट लिया।
प्रोजेक्ट के मैनेजर गौरव शर्मा ने बताया कि अडानी गैस पाइप लाइन गाजीपुर तक बिछाई जा रही है। देवकली बाजार में बिछाई गई अंडर ग्रांउड पाइप से दूसरी पाइप जोड़ने के लिए खुदाई कार्य हो रहा था कि पाइप फट गई, जिससे गैस रिसाव होने लगा, लेकिन हमारे विभागीय टीम के इंजीनियर रामजी जायसवाल व एजीडी मशीन संचालक रिंकू डैमेज कन्ट्रोल में जी जान से जुटकर दोनों ओर बने चैम्बर से गैस आपूर्ति बंद कर दिया गया और चंद समय में ही पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया। एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जगह-जगह चैंबर बनाया जाता है।