जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी अंतर्गत मथुरापुर गाँव के एक व्यक्ति ने गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा धक्का मारकर घायल कर दिया विरोध करने पर बेटे और पत्नी को भी घायल कर दिये।
पीड़ित सूबेदार यादव ने आरोप लगाया कि मंगलवार कि शाम वह अपने घर के सामने से जा रहा था कि पीछे से गाँव के हीं रामधनी यादव ने बाइक से जोरदार धक्का मार दिया। जिससे सूबेदार घायल हो गये। उन्होंने धक्का मारने का विरोध किया तो विपक्षी अपने स्वजनो के साथ मिलकर लाठी डंडे से पीड़ित के बेटे चंदन और पत्नी को भी हसिया व डंडे से मारकर घायल कर दिये। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय कि गुहार लगाई।