जौनपुर।जिले के युवा समाजसेवी श्री सै.अबूज़र ज़ैदी ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा कर हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
श्री ज़ैदी ने आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह कायराना हमला हिंदुस्तान को कमज़ोर नहीं कर सकता।आतंकवादी हमें डराना चाहते हैं ताकि कश्मीर में अशांति को बढ़ावा दिया जा सके। निश्चित रूप से हमारी सेना और सरकार इस हमले के दोषियों से कड़ा बदला लेगी। उन्होंने कहा कि अगर यह साबित होता है कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है तो उसे कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। हम प्रार्थना करते हैं कि इस हमले में जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
आतंकवाद को खत्म करने के लिए दुनिया को दोहरे मापदंड छोड़ने होंगे। ग़ाज़ा में इज़रायल जो कर रहा है वह भी खुला आतंकवाद है और उसकी भी निंदा की जानी चाहिए। नेतन्याहू छोटे छोटे मासूम बच्चों का हत्यारा है, उसे भी आतंकवादी माना जाए।