जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने नाबालिक लड़की को बरेली भाग कर ले जाने वाले युवक को नाबालिक लड़की के साथ गिरफ्तार कर लिया है। शहरी इलाके के एक मोहल्ले की नाबालिक लड़की उम्र लगभग 15 वर्ष फोन पर बरेली के एक लड़के से बात करते-करते दोनों में गहरी मित्रता हो गई। मात्र 40 दिन की दोस्ती परवान चढ़ गई। लड़का अपने घर से लड़की के घर के आसपास घूम कर लड़की को फोन से बुलाया और उसे बहका फुसलाकर अपने साथ बरेली ले जा रहा था लेकिन घर वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दिया। चौकी प्रभारी शंकर मंडी कंचन पांडे अपने सहयोगी जवानों के साथ तलाश में जुट गई अपहरण करने वाले युवक को भंडारी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से भगाई गई नाबालिक लड़की को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी रोशन सरोज पुत्र कल्लू कुमार सरोज निवासी फिरोजपुर थाना शाही जनपद बरेली का चालान न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस ने प्रेमी जोड़े को किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन ने से प्रेम पनपा
By -
April 29, 2025