जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र डौढी गांव में सैफई से आए भेंस व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस बात को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। इटावा जनपद के सैफई थाना क्षेत्र के चौबेपुर गांव निवासी मनोज कुमार यादव उम्र लगभग 45 वर्ष कुछ दिनों पूर्व नेवढ़िया थाना क्षेत्र के उक्त गांव में भैंस के व्यापार के संबंध में आए हुए थे। सोमवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे अचानक अचेत हो गए। गांव के लोगों द्वारा उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें देखकर मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक द्वारा जहर से मौत होने का अंदेशा जताया गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत का सही कारण पता लग सके। भेंस व्यापारी मनोज कुमार पिछले कई सालों से इस क्षेत्र में आते थे और भैंस का व्यापार किया करते थे। फिलहाल इस घटना को लेकर क्षेत्र में जितना मुंह उतनी बातें कही जा रही है।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, हत्या की आशंका
By -
April 29, 2025