अनियंत्रित कार मीट -मुर्गा के दुकान में घुसी, दो लोग घायल।

Belal Jani
By -

जौनपुर।रामपुर नगर पंचायत रामपुर में शुक्रवार को लगभग 4 बजे एक अनियंत्रित कार मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए मीट -मुर्गा की दुकान में घुस गई, जिससे दो लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार  4 बजे रामपुर बाजार से भदोही की तरह जा रही स्वीफट डिजायर कार नगर पंचायत रामपुर के सोनकर बस्ती के पास पहुची थी कि अनियंत्रित होकर एक बाईक को टक्कर मारते हुए मीट -मुर्गा की दुकान में जा घुसी। जिससे दुकान पर बैठे भरत व रोहित सोनकर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई।