जौनपुर। वाराणसी -अयोध्या -फैजाबाद रेलवे प्रखंड स्थित खेत में लगी आग मानीकला हाल्ट प्लेटफार्म के किनारे उगे सरपत खर- पतवार तक पहुंच गई। जिसके चलते हड़कंप मच गया। तभी फायर ब्रिगेड टीम व स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब जाकर स्थित सामान्य हुई।
बताया जाता है कि शुक्रवार तीसरे पहर मानीकला हाल्ट के करीब अज्ञात कारणो से खेत में लगी आग धीरे-धीरे करके प्लेटफार्म के किनारे उगे सरपत एवं खर- पतवार में जा लगी जिसके चलते प्लेटफार्म पर अफरा तफरी जैसा माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि तुरंत इसकी सूचना कंट्रोलर द्वारा जौनपुर जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय कुमार को मिली तो तुरंत वह अपने साथ जीआरपी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर एवं साथी जवानों में एएसआई बीपी सिंह आदि जवानों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दिए।सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग पर किसी तरह काबू पाया तब जाकर प्लेटफार्म पर स्थिति सामान हुई। तत्पश्चात आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार ने प्लेटफॉर्म के किनारे लगी आग के संबंध में जानकारी जुटाने के बाद प्लेटफार्म पर हुई समान स्थिति के बारे में मैसेज द्वारा कंट्रोल को अवगत करायें। तथा पुलिस पलेटफॉर्म के अगल-बगल जिन लोगों के खेत है उन लोगों से मिलकर सभी को हिदायत के साथ चेताया की दोबारा इस तरह की घटना न होने पाए इस सम्बन्ध सभी को चौकन्ना रहने की आवश्यकता है।