जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमुहाई गांव में स्थित एक कुएं में पुरानी मोटरसाइकिल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जमुहाई गांव के समीप एक पीपल के पेड़ के नीचे स्थित कुएं में शनिवार सुबह ग्रामीणों ने एक मोटरसाइकिल को देखा तो हैरान रह गए। सुबह लोग घर से टहलने के लिए निकले थे इसी दौरान कुछ लोगों की नजर कुएं में पड़ी। पानी नीचे चला गया था और उसके अंदर एक नीले रंग की बाइक दिख रही थी लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को बाहर निकलवाया और जांच पड़ताल में जुट गई। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं था कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
कुंए में बगैर नम्बर प्लेट की मिली बाइक, जांच शुरू
By -
April 26, 2025