कैंसर मरीज किसान ने ट्रेन से कटकर दी जान

Belal Jani
By -

सांकेतिक चित्र 
जौनपुर। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान एक किसान ने रविवार रात ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के देवापार गांव के पास मड़ियाहूं-जफराबाद रेल मार्ग की है। मृतक की पहचान बनपुरवा देवापार निवासी रमेश यादव (48 वर्ष) पुत्र रामजी यादव के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि रमेश यादव पिछले कई महीनों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इलाज के लिए उन्होंने कई लोगों से आर्थिक मदद भी ली थी, लेकिन महंगे इलाज का खर्च उठाना उनके लिए संभव नहीं हो सका। खेती-किसानी से गुजारा करने वाले रमेश पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। बीमारी और परिवार के भरण-पोषण की चिंता ने उन्हें मानसिक रूप से भी पूरी तरह तोड़ दिया था।

रविवार रात किसी समय रमेश यादव ने मड़ियाहूं-जफराबाद रेल मार्ग पर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन से कटने के कारण उनका सिर और धड़ अलग-अलग पटरी पर बिखरा मिला। सोमवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने शव की पहचान रमेश यादव के रूप में की और तत्काल इसकी सूचना मड़ियाहूं स्टेशन मास्टर एवं स्थानीय पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर लगभग एक घंटे देरी से पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।

इस संबंध में जब मड़ियाहूं कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन बजता रहा लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

गांव वालों का कहना है कि यदि समय रहते सरकार या प्रशासन की ओर से उचित मदद मिलती, तो शायद रमेश यादव की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।