किशोर पर धारा दार से किया हमला

Belal Jani
By -

जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलाव में शनिवार को पूर्वांह लगभग साढ़े दस बजे घर से बाजार जाते समय शिवम गौतम 17 वर्ष पुत्र श्रवण गौतम को मामूली कहा सुनी के दौरान दबँगों ने धारा दार हथियार से हमला करके बुरी तरह घायल कर लहूलुहान कर दिया। 
मामले में पीड़ित किशोर के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।