मृतक (फाइल फोटो)
जौनपुर। पड़ोसी जनपद आजमगढ़ देवगांव थाना क्षेत्र के श्रीकांतपुर गांव में वृद्ध को जिंदा जलाकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त गांव निवासी रामकरण विश्वकर्मा उम्र लगभग 65 सोमवार की रात में अपने घर के सामने सोया हुआ था।
रात्रि लगभग 3:00 बजे कुछ लोग आए और उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। चीख पुकार सुनकर उसकी पत्नी बाहर निकली तो उसने देखा कुछ लोग भाग रहे हैं यह बात उसकी पत्नी ने बताया। पूरी तरह झुलसे हुए वृद्ध रामकरण को जिला अस्पताल तड़के लगभग 5:00 बजे लाया गया जहां उपचार के लगभग 3 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। घटना का कारण पुराना जमीनी विवाद बताया गया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।