किशोरी का अपहरणकर्ता को चढ़ा पुलिस के हत्थे, किशोरी बरामद

Belal Jani
By -

जौनपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के कजगांव अंडरपास के समीप सोमवार देर रात पुलिस ने 14 वर्षीय किशोरी के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हौज शिवाला गांव निवासी बाबी उर्फ शनी पुत्र राजेंद्र राजभर, पड़ोसी गांव हौज पोखरा निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी से काफी समय से बातचीत करता था। बीते 23 अप्रैल को वह किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर फरार हो गया।

परिजनों द्वारा पहले अपने स्तर पर खोजबीन की गई, किंतु सफलता न मिलने पर शनी राजभर के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 87/137(2) बीएनएस के अंतर्गत अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।

थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि अपहृत किशोरी की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चौकी प्रभारी मनोज राय व उपनिरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा की गई सतत निगरानी और प्रयासों के फलस्वरूप आरोपी को किशोरी सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है, वहीं किशोरी को परिजनों को सुपुर्द किए जाने की प्रक्रिया जारी है।