जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में घूम रहा विक्षिप्त अचानक घर में घुसकर पांच साल के बच्चे पर कुल्हाड़ी तान दी।शोर मचाने पर गांव के युवक ने अपनी जान पर खेलकर बच्चे की जान बचाई। घटना में युवक का हांथ कुल्हाड़ी से कट गया।
रामनगर गांव में मंगलवार की रात 10 बजे चंदौकी गांव का रहने वाला एक विक्षिप्त ब्यक्ति घूम रहा था।इसी दरमियान वह शिव प्रसाद गौड़ के घर में घुस कर सीढ़ी से चढ़कर छत पर पहुंच गया बगल में पुत्र रीशू गौड़ (5) सो रहा था। विक्षिप्त कुल्हाड़ीसे रीशू को मारने के लिए जैसे ही कुल्हाड़ी ताना घर के सदस्य जग गए और जोर जोर से चिल्लाने लगे।शोर सुनकर गांव का ही संतोष उर्फ गुड्डन सिंह धड़धड़ाते हुए छत पर चढ़ गया।गुड्डन सिंह के पहुंचते ही वह कुल्हाड़ी से प्रहार करने लगा कुल्हाड़ी के प्रहार से गुड्डन जख्मी हो कर भी वह किसी तरह से विक्षिप्त को काबू करने में कामयाब हो पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात की।इस बाबत थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा लेकिन किसी ने विक्षिप्त के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है।