घर एवं विद्यालय से नकदी के साथ 2 लाख के सामानों को उठा ले गए चोर

Belal Jani
By -

विद्यालय में कई बार हो चुकी चोरी से लोगों में भय के साथ आक्रोश व्याप्त है 

जौनपुर।मीरगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान पर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने घर और विद्यालय से नकदी समेत लाखों के सामानो को समेट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। लेकिन आज तक किसी भी चोरी की घटना का खुलास करने में कामयाब नहीं हो पाई है। जिसके कारण स्थानीय लोग पुलिस जवानों के बारे में तरह-तरह की चर्चा करते एक दूसरे से नजर आते हैं।

सूत्रों के मुताबिक सवैया गाँव मे चोरो ने मंगलवार रात घर के अन्दर घूस कर आभूषण, कपडे बर्तन, नगदी सहित लगभग दो लाख रुपये के सामानों को चुरा ले गये। सूबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी।मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गयी। 
उक्त गाँव निवासी चन्द्रशेखर दूबे का पूरा परिवार मुम्बई रहता है वह घर पर अपनी बूढी पत्नी के साथ रहते है तीन दिन पहले वह भी मुम्बई से घर आये है। मंगलवार की रात वह बरामदे मे लेटे थे वही बगल उनकी पत्नी भी लेटी थी घर का मेन दरवाजा लाक नही था इसी का फायदा उठा कर चोर घर मे घूस कर पीछले दरवाजे से आलमारी, बक्सा, पेटी अटैची बर्तन कपडे उठा ले गये। सुबह सो कर उठने पर पिछला दरवाजा खुला होने पर उन्हे शक हुआ तो कमरे मे जाकर देखा तो आलमारी बक्सा गायब था। इसकी जानकारी उन्होंने अगल बगल के लोगो को दी तो लोग इकट्ठा हो गये बक्सा पेटी घर के पिछवाड़े टूटे हालत मे तथा आलमारी घर के पिछवाडे लगभग 500 मीटर पर टूटी मिली। जिसमे सारा कपडा आभूषण और बर्तन तथा 4 हजार नकद गायब था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी तो डायल 112 पुलिस लगभग 5 बजे पहुच गयी उसके बाद सूबह 6 बजे एसआई जुल्फिकार अली भी मौके पर पहुच गये और जांच मे जुट गये। चन्द्रशेखर दूबे ने बताया की सोने की कान की बाली सोने की अंगूठी, चांदी के झागल चोरी हुए है बर्तन कपडे और 4 हजार नकदी भी गायब है। लगभग दो लाख के आस पास का सामान चोरी हुआ है। 
थानाध्यक्ष रमेश कुमार का कहना है की मामले की जांच की जा रही है। दूसरी तरफ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चौकी कला में स्थित कंपोजिट विद्यालय का ताला काटकर चोरों द्वारा गैस सिलेंडर चूल्हा दो कुर्सी उठा ले गए इसी तरह विद्यालय में 28 अप्रैल की रात विद्यालय से दो भगोना थाली लगभग 20 किलो चावल 35 किलो गेहूं भी चोर ले जा चुके। 18 अप्रैल को कार्यालय रूम का ताला काट कर एक बोरी चावल एक बोरी गेहूं साथ ही समरसेबल की पाइप चोरों ने पार कर दिया। 7 फरवरी की रात में भी चोरों ने विद्यालय को निशाना बनाकर डिजिटल श्यामपट  बोर्ड वाई-फाई गेहूं चावल पुनः उठा ले गए। लगातार विद्यालय में हो रही चोरी की जानकारी डायल 112 को को दी गई पर पुलिस कई बार आकर जांच भी किया लेकिन चोरी की घटना पर किसी तरह का अंकुश लगाने में विफल रही। प्रधान अध्यापक अनिल कुमार निगम ने बताया वर्तमान समय में हुई चोरी की घटना की भी सूचना पुलिस को दे दी गई है।