जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव में रिश्तेदारी में आये एक युवक की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र स्थित पहाड़पुर बस्ती निवासी धर्मेन्द्र बिन्द (24) जंगीपुर गांव निवासी लालचंद विन्द के यहां रिश्तेदारी में आया था। बुधवार सुबह वह मकान की छत पर चढ़ा था। ऊपर से गुजरे बिजली के तार को देख नहीं पाया और उसी खुले तार के सम्पर्क में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक अविवाहित था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
हाई टेंशन तार की चपेट में आकर युवक की गई जान
By -
December 04, 2024