पुत्री को बहला फुसलाकर साथ ले जाने का युवक पर, पिता ने लगाया आरोप

Belal Jani
By -


जौनपुर।मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक युवक भगा ले गया।

आगे जानकारी स्वरूप प्रार्थना पत्र में बताया है कि प्रयागराज जिले के बरियारामपुर शोरो गांव निवासी युवक संतोष पुत्र कल्लू रविवार की रात मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर कही भगा ले गया। भुक्तभोगी ने यह भी बताया है कि पड़ोसी गांव मीरपुर के कुछ लोगों ने घटना में सहयोग भी प्रदान किया है। पीड़ित पिता का आरोप है कि थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर को प्रार्थना पत्र दिया गया किंतु उसका मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। महज आश्वासन देकर वापस लौटा दिया गया। पिड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने घटना से अंभिज्ञता जताई।