अर्धविछिप्त महिला को मनचले युवक के चंगुल से,जीआरपी जवान ने बचाया

Belal Jani
By -


जौनपुर।जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक अर्धविक्षिप्त महिला को एक मनचले व्यक्ति से महिला के विरोध पर इकट्ठा हुई भीड़ एवं  मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवान ने आरोपी को पकड़ कर महिला को बचाया। जिसकी लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
मालूम हो कि स्टेशन पर एक अर्धविक्षिप्त महिला लगभग एक महिना से स्टेशन के आस पास रह रही है। घटना सोमवार रात्रि लगभग नौ बजे की है।एक मनचले हवश के पुजारी जैसे व्यक्ति ने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दिया तो महिला उस पर भड़क गयी और शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला के शोर मचाने पर देखते ही देखते काफी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गयी और मौके पर पहुंचे लोगो ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी को  सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही जीआरपी का एक जवान पहुंच कर महिला को उस व्यक्ति से बचाया और मनचले व्यक्ति को पकड़ लिया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा जोरों पर है कि टिकट की दलाली करने वाले इस तरह के लोग रात में ही काऊन्टर के पास लाइन लगाने के बहाने से लेटे रहते है। और समय-समय पर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते है