खुर्शीद अनवर खान पर अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला

Belal Jani
By -

हमलावर काफ़ी देर से रास्ते में कर रहे थे आने की प्रतीक्षा

पहले ही एसपी से खुर्शीद ने मांगी थी सुरक्षा
 

जौनपुर।खेतासरार थाना क्षेत्र के गोरारी गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार की देर सांय पूर्व विधायक के प्रतिनिधि को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी में भर्ती कराया गया। पराकमाल ग्राम निवासी पूर्व विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर ख़ान सायं अपने गृह गांव पाराकमाल से अपने मित्र मुकेश पांडेय के साथ निकलकर खेतवसराय बाइक से जा रहे थे कि गोरारी गांव में रेलवे क्रासिंग के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार हमलावरों ने राड से मारकर हाथ पैर तोड़ दिया और इन्हें अधमरा कर भाग गए। स्थानीय लोगों को मदद से घायल को नगर के हबीब हॉस्पिटल ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर पीएचसी सोंधी के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इधर मौके पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आवश्यक जानकारी लिया। फिलहाल हमलावरों का कहीं पता नहीं चल सका। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है। गौरतलब हो कि खुर्शीद अनवर खान ने कई बार पुलिस अधीक्षक से मिलकर सुरक्षा की मांग की थी।