जौनपुर। मीरगज थाना क्षेत्र के मछलीशहर वाराणसी हाइवे पर किशुन दासपुर पेट्रोल पम्प के सामने तेज रफ्तार कार टैंकर से टकरा गई जिसमें चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मछलीशहर सीएचसी भेज दिया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर निवासी सुनील सरोज का मीरगंज थाना के अगहुआ गांव में ननिहाल है। वह गोधना में कई साल से मोबाइल की दुकान खोल रखा है। सोमवार शाम वह अपने मामा अशोक सरोज की वैगनार कार लेकर मछलीशहर की तरफ जा रहा था। शाम सवा 7 बजे वाराणसी हाइवे पर किशुनदासपुर पेट्रोल पंप के पास एनएच निर्माण में पानी छिड़काव के लिए लगे टैकर से टकरा गया। आमने-सामने की तेज रफ्तार की टक्कर की आवाज सुनकर लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मछलीशहर सीएचसी इलाज के लिए भेजवाया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जौनपुर के लिए रेफर कर दिया हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को कब्जे मे ले लिया हैं। थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार का कहना है कि घायल को इलाज के लिए मछलीशहर भेज कर टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है।
टैंकर व कार की टक्कर में, चालक गंभीर
By -
November 18, 2024