भगवान राम के खिलाफ अशोभनीय शब्द लिखने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

Belal Jani
By -

 जौनपुर। आदर्शवादी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के खिलाफ अशोभनीय शब्द लिख कर टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सोमवार के दिन भगवान राम के प्रति निखिल नामक युवक द्वारा अपने मोबाइल फोन से अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र टिप्पणी किये जाने का मामला प्रकाश में आते ही। थाना कोतवाली के चौकी प्रभारी सिपाह धनंजय कुमार राय ने कोतवाली में तहरीर देकर 67 आईटी एक्ट के तहत निखिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया दिया है। कोतवाली पुलिस ने मामला पंजीकृत कर विवेचना इंस्पेक्टर क्राइम अशोक कुमार सिंह को सौंप दिया है। पुलिस निखिल कुमार के बारे में पता लगाना शुरू कर दिया है कि वह कौन है और कहां का रहने वाला है। यह जानकारी उसके मोबाइल नंबर से की जा रही है। समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने आप को  प्रचलित होने के लिए पीर पैगंबर और भगवान तक को नहीं छोड़ते हैं। आम नागरिकों को ऐसे समाज विरोधी लोगों से काफी दूरी बनाकर रखना चाहिए और उनका सामाजिक स्तर पर बहिष्कार भी करना चाहिए।