जौनपुर। विगत दिनों झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से नवजात शिशुओं की मौत के मद्देनजर जिला महिला चिकित्सालय में अग्निशमन दल द्वारा फायर सुरक्षा की गहन जानकारी और निरीक्षण किया गया। रविवार को दोपहर में टीम ने पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता से गहन मंत्रण के पश्चात सर्वप्रथम एस एन सी यू का निरीक्षण किया जहां नए CO 2 उपकरण लगे होने पर संतोष व्यक्त किया एवम डेमो भी दिया। अग्निशमन केंद्र निरीक्षण प्रभारी धर्मेश राय ने अपनी पूरी टीम के साथ एम सी एच विंग का भी गहन निरीक्षण किया तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा गुप्ता को और भी सुधारात्मक जानकारी दी
महिला अस्पताल जच्चा बच्चा एवं शिशु विभाग का अग्निशमन दल ने किया निरीक्षण
By -
November 18, 2024