वाहन से टकराकर साइकिल सवार की गई जान

Belal Jani
By -

  
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के विथार गांव के पास अज्ञात वाहन से टकराकर साइकिल सवार की मौत हो गई। रविवार रात्रि लगभग 8:30 बजे इसी गांव के निवासी राजन उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र पलटन राम अपनी साइकिल से बाजार गया हुआ था। वापस आते समय जब वह अपने घर के पास पहुंच ही रहा था कि इस बीच किसी अज्ञात वाहन से टकराकर सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर आ रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।