जौनपुर।मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास पर गुरुवार की देर शाम तेज गति से जा रही स्कार्पियो की टक्कर से अनियंत्रित हुई बाइक की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई तथा दोनों बाइक सवार भी बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाते हुए शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के इमामशाहपुर निवासी प्रदीप सरोज शहबाबाद भदोही निवासी अपने मित्र अमित सरोज के साथ बाइक से भदोही जा रहा था। वह जैसे ही शिवपुर बाईपास के निकट पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया। टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे शौच के लिए जा रही प्रेमा देवी 65 वर्ष को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक की टक्कर से प्रेमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
बाइक की चपेट में आकर शौच के लिए जा रही वृद्ध महिला की मौत, दो जख्मी
By -
November 21, 2024