कढ़ाई के खौलते तेल के शरीर पर पड़ने से दो युवक झुलस गए

Belal Jani
By -

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के भंडारी मोहल्ला स्थित बहुभोज के कार्यक्रम में कढ़ाई में खौलते तेल के शरीर पर पड़ जाने से दो युवक झुलस गए। दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर सरफराजपुर गांव निवासी श्याम कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र शंभू नाथ रवि गौतम उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र जियालाल गौतम दोनों लोग कार्यक्रमों में खाना बनाने का काम करते हैं। सोमवार रात्रि दोनों भंडारी मोहल्ला स्थित बहुभोज के कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए कढ़ाई में तेल खौला रहे थे इसी दौरान असावधानी वश अचानक खौलते तेल में ईंट गिर जाने से छलके तेल की चपेट में आकर दोनों झुलस गए। दोनों को सहयोगियों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया।