जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में बीती देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लगभग डेढ़ लाख के गहने और 20 हजार नकदी को पार कर दिया है। सुबह जानकारी होने पर परिजनों का होश उड़ गया।
सूत्रों के मुताबिक उक्त गांव के मनीष मौर्य का परिवार बीती देर रात में पास के गांव के एक भहुभोज कार्यक्रम को अटेंड कर सो गया। सुबह जब मनीष मौर्य उठे यो देखे घर के दो कमरों में काफी सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो दो कमरों में रखे दो बक्से में रखे 1 सोने का चैन, 1 सोने का मंगल सूत्र, 1 जोड़ा चांदी का कड़ा, 6 जोड़ा चांदी का पायल, 1 चांदी का चैन और 20 हजार रुपये को चोरों ने चुरा लिया था। दोनों बक्से के टूटे हुए ताले पास में ही फेका हुआ मिला। चोरी की घटना से परिजनों का होश उड़ गया। मनीष मौर्य ने घटना की सूचना डायल 112 को और थाने पर दिया। सूचना पर सुबह पुलिस पहुच गयी। पुलिस ने काफी देर तक मौके पर जांच पड़ताल किया।