जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरूवार तड़के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई । इसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बलुआघाट निवासी मोहम्मद इमरान 28 वर्ष पुत्र मोहम्मद गुलजार तड़के सिपाह चौकी क्षेत्र में स्थ्ति रेलवे पुल के पास से भंडारी रेलवे स्टेशन किसी ट्रेन को पकड़ने जा रहें था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इमरान की मौत हो गई। घटना के कुछ ही देर में बड़ी संख्या में स्थानिय लोग व ग्रामीणों की भीड़ लग गई। दुर्घटना की खबर जैसे ही मृतक इमरान के घर पहुंची वैसे ही पूरे घर में मातम छा गया। दुर्घटना की जानकारी होते ही सिपाह चौकी प्रभारी धनंजय कुमार राय सहयोगी जवानों के साथ पहुंच गएं और लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रेन पर सवार होने जा रहे युवक को वाहन ने मारा टक्कर, हुई मौत
By -
November 21, 2024