पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों को विशेष अभियान के तहत किया गिरफ्तार

Belal Jani
By -

जौनपुर।पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा के निर्देश पर जफराबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कुल 9 हिस्ट्रीशीटरो को गिरफ्तार कर चालान कर न्यायालय भेज दिया है। 
बुद्धवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो के निवासी जो कि थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं उन्हे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये हिस्ट्रीशीटरों में दिनेश साहू पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल निवासी हिसामपुर , मटरू उर्फ केसर सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह राजेपुर , क्षमा नाथ यादव पुत्र रामनिहोर यादव निवासी पिंडरा,  उमानाथ यादव पुत्र रामनिहोर यादव निवासी पिंडरा , सुखराम निषाद पुत्र राजेश निषाद निवासी मोहिउद्दीनपुर,  राजेश निषाद पुत्र भूलन निषाद निवासी मोहिउद्दीनपुर , चंद्रशेखर चौहान पुत्र बलिराज चौहान खोजनपुर,  राहुल चौहान पुत्र चंद्रशेखर चौहान खोजनपुर , वीरेंद्र उर्फ पप्पू पुत्र दुर्गा यादव निवासी पौना थाना जाफराबाद को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। उक्त अभियान में उपनिरीक्षक सुदामा प्रसाद, उपनिरीक्षक संजय कुमार  उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय सहित हमराही रामशब्द, मनोज कुमार , तेजबहादुर सिंह, शिवमंगल यादव आदि  लगे रहे।प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि सभी हिस्ट्रीशीटरों का चालान कर दिया गया है।