सोने की चैन, सोने का झूमका व पांच हजार नकदी लेकर हुए फरार
जौनपुर।शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत शिवपुर ताखा गांव स्थित एक डिग्री कालेज के समीप दो बाइक सवार पांच लोगों ने दम्पति के साथ मारपीट कर महिला को चाकू से हमला कर सोने के आभूषण व पांच हजार नकदी लेकर फरार हो गए। घायल को लेकर पीड़ित ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है।
क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी जैनूद्दीन सोमवार को पत्नी किताबुन निंशा के साथ बाइक से राहुल नगर से घर वापस आ रहें थे। ताखा शिवपुर गांव स्थित गन्ना कृषक महाविद्यालय के समीप दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने दम्पति की बाइक को रोक लिया। बदमाशों ने जैनूद्दीन के सर पर डंडे से प्रहार कर दिया और किताबुन निंशा के सिर पर चाकू से हमला कर दिया। और निंशा से सोने का चैन व एक कान में सोने का झूमका व पांच हजार रुपए नकद लूट कर फरार हो गए। पीड़ित जैनूद्दीन और पत्नी 40 वर्षीय किताबुन निंशा को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। वहीं पीड़ित ने बताया कि जो लोग हमारे साथ छिनैती व मारपीट किये है इसमें तीन लोगों को जानता हूं। दो लोगों को नहीं पहचानता हूं। मामला पुरानी रंजिश व पैसे के लेन-देन का बताया जा रहा है।