चोरों ने पूर्व विधायक के आवास को खंगाला, डेढ़ करोड़ के गहने समेत 22 लाख नकदी पर किया हांथ साफ

Belal Jani
By -

जौनपुर। भदोही जिले के औराई विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मधुबाला पासी के आवास को चोरो ने बीती देर रात निशाना बनाते हुए 22 लाख रुपये नगद और डेढ़ करोड़ कीमत के गहने चोरी करके फरार हो गए। मालूम हो कि पूर्व विधायक का आवास जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन बाजार में है। 

बता दें कि मधुबाला पासी सपा शासनकाल में भदोही के औराई विधानसभा सीट से विधायक रही हैं। इनके पति सीएल सौरभ आईएएस हैं और वर्तमान में रेलवे बोर्ड में निदेशक हैं। मधुबाला अपने परिवार के साथ दिल्ली स्थित आवास पर थीं। रामपुर के सिधवन स्थित इस मकान में उनका भांजा राकेश रहता था। राकेश ने बताया कि मकान के पीछे खिड़की काट कर चोर अंदर घुसे हैं।

इसके बाद एक अलमारी में एक बैग था, जिसमें अन्य अलमारी कि चाबी और 50 हजार नकद रखे थे। चोरों ने उसे छोड़ दिया और दूसरे अलमारी में रखे 22 लाख नकद व डेढ़ करोड़ के जेवरात उठा ले गए। इस बाबत सीओ मड़ियाहूं विवेक सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस मौजूद है। जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।