पुलिस ने रैकी कर भैस/बकरी चोरी करने वाले दो चोरों को नकदी के साथ किया गया गिरफ्तार

Belal Jani
By -

जौनपुर।पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना लाइनबाजार पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 निखिलेश तिवारी, उ0नि हरिशंकर यादव मय हमराह का0 कैलाश यादव का0 रूस्तम कुमार थाना लाइन बाजार द्वारा चेंकिग के दौरान मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 588/24 धारा 303(2),317(2) बी.एन.एस.  व मु0अ0स0- 617/24 धारा 303(2),317(2) बी.एन.एस के रैकी कर भैस / बकरी चोरी करने वाले दो व्यक्ति कलीचाबाद सकरी पुलिया लखनऊ रोड के पास से आ रहे है, मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास कर कलीचाबाद सकरी पुलिया लखनऊ रोड के पास से रैकी कर  भैस / बकरी चोरी करने वाले अभियुक्तगण 1. एहतेशाम पुत्र अजिउल्ला निवासी पुरानी बाजार थाना कोतवाली जनपद जौनपुर,  2. मो० परवेज उर्फ सिब्बू पुत्र इसरार आलम निवासी पुरानी बाजार थाना कोतवाली जनपद जौनपुर,अभि0- एहतेशाम उपरोक्त  के जामा तलासी से भैस / बकरी चोरी से मिले हिस्से के 1500 रूपया व अभि0- मो0 परवेज उर्फ सिब्बू उपरोक्त के जामा तलाशी से भैस / बकरी चोरी से मिले हिस्से के 6500 रूपया के साथ गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।  


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में 
प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह,उ0नि0 निखिलेश तिवारी,उ0नि0 हरिशंकर यादव,का0 कैलाश यादव,का0 रूस्तम कुमार रहे।