जौनपुर। आग की चपेट में आकर महिला झुलस गई उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
बक्सा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी निशा गौड़ उम्र लगभग 30 वर्ष पत्नी सिटटे गौड़ बुधवार सुबह किन्ही कारणों से आग की चपेट में आकर झुलस गई। परिजन उसे किसी तरह आग की चपेट से बचाने के बाद जिला अस्पताल पहुंचा कर दाखिल करवाए