ट्रांसफार्मर पर चढ़ा लाइनमैन अचानक आग लगने से झुलसा

Belal Jani
By -


 जौनपुरl बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूरा मुकुंद में बुधवार की शाम को एक प्राइवेट लाइनमैन अजय हरिजन ट्रांसफार्मर पर चढ़कर कोई कार्य कर रहा था।उसी दौरान ट्रांसफर से अचानक लगी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। आसपास के लोगों के द्वारा उसे आनन फानन में उपचार हेतु बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां पर चिकित्सक ने लाइनमैन की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ज़िला अस्पताल के डॉक्टरों ने देखने के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया है हालत नाजुक देखते हुए । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि अजय मंटू कारलो कंपनी में प्राइवेट लाइनमैन के रूप में कार्यरत है।