पुलिस ने कार सवार पांच मनबढ़ों का किया चालान

Belal Jani
By -

जौनपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के कजगाव नगर पँचायत के राजेपुर वार्ड के पास बुधवार की देर शाम को वाहन चेकिंग के पुलिस से मनबढी करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने कार सहित गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया।
एसआई धनुषधारी पाण्डेय अपने हमराहियों में रामशब्द यादव, रमेश चन्द्र गिरी के साथ एसपी के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।उसी समय एक कार को रोक कर उसके कागजात मांगे गए। उसमें सवार चालक सहित पांचों युवक कागजात दिखाने के बजाय पुलिस से मनबढी करने लगे जिसके बाद पुलिस ने अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश, विकास राय, आकाश राय पुत्रगण सुरेश कुमार निवासी काकलपुर थाना चोलापुर वाराणसी तथा भरत प्रसाद सिंह पुत्र कृष्णप्रसाद सिंह तथा प्रदूमेंह पुत्र शंभु निवासी सतरंगी सलारपुर थाना सारनाथ वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया। सभी को थाने लाकर चालान कर दिया गया।