बहन से की गई छेड़खानी का विरोध करने पर भाई को मनबढो ने पीटा

Belal Jani
By -

 
जौनपुर।जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर रामेश्वरम गांव में शनिवार की देर शाम को मनबढ़ युवक एक 15 वर्षीय किशोरी उसकी दुकान पर जाकर छेड़खानी कर रहे थे।जब किशोरी के भाई ने विरोध किया तब उन लोगो ने  भाई को जमकर मारा पीटा।पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
ऊक्त गांव निवासी गीता गौड़ पुत्री नरेंद्र गौड़ घर से अपने अंडे की दुकान पर गयी थी।जब वह दुकान पर गयी थी तब उसका भाई किसी काम से चला गया था।उसी समय केशवपुर गांव के निवासी रामसरन निषाद पुत्र शंकर निषाद तथा गीता के गांव के ही निरहू निषाद व शिटु निषाद दुकान पर आ गए।उन लोगो ने गीता से छेड़खानी,जोर जबरदस्ती तथा अश्लील हरकत करने लगे।यह देख कर गीता शोर मचाने लगी।शोर सुनकर उसकी माँ तथा भी निर्मल गौड़ पहुंच गए।माँ और भाई ने जब विरोध किया तब ऊक्त मनबढ़ों ने निर्मल को मारना पीटना शुरू कर दिया।घटना को देखकर लोग जमा होने लगे।तब तीनों आरोपी भाग निकले।पीड़ित ने 112 डायल पर सूचना दिया।सूचना पाकर पुलिस पहुंच गयी।पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए।रविवार को निर्मल गौड़ की तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ।इसके साथ निर्मल का मेडिकल भी कराया गया।थानाप्रभारी घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।