बहन को बिदाई में देने वाले सामानों को बदमाशों ने लूटा

Belal Jani
By -


जौनपुर। जलालपुर के पराऊगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ओइना नहर पुलिया के पास करीब आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।

बताया गया कि क्षेत्र के जितेंद्र यादव  बहन की विदाई के लिए वाराणसी से सामान लेकर बाइक से वापस घर लौट रहा थे कि जैसे ही वह ओइना नहर पुलिया के पास पहुंचा उसी समय करीब आधा दर्जन बदमाशों ने जितेंद्र को घेर लिया और डरा धमाका कर जितेंद्र से बहन की विदाई के सामान से भरा बैग,मोबाइल सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गयें। पीड़ित द्वारा  थाने पर सूचना दी गई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जूटी हुई है।