पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट कांड के तीसरे वांछित को दबोचने के बाद, चालान कर न्यायालय भेज दिया

Belal Jani
By -

जौनपुर।पुलिस अधीक्षक  डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर, परमानंद कुशवाहा के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.10.2024 को मोटरसायकिल की लूट के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 354/24 धारा 309(6)/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । दिनांक 10.10.2024 को मोटरसायकिल की बरामदगी करते हुए अभियुक्त दीपक यादव पुत्र राय साहब यादव 2. आशीष गौतम पुत्र उदय राज गौतम नि0गण देवरिया थाना बदलापुर को गिरफ्तार किया गया था, घटना मे शामिल/वांछित अभियुक्त नितेश सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी ग्राम सरायरैचन्द्र थाना बक्शा को मुखबीर की सूचना पर शनिवार 02.11.24 को ग्राम सरायरैचन्द थाना बक्सा से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई । 
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 उदय प्रताप सिंह। उ0नि0 अटल बिहारी मिश्रा,का0 बिरेन्द्र विश्वकर्मा,का0 सत्यप्रकाश यादव रहे।