भाभी के इश्क में दीवाने हुए देवर ने चाचा को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Belal Jani
By -

जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के आदेशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन में थाना रामपुर पर दिनांक 01.11.2024 को वादी  दिनेश पटेल की तहरीरी सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-203/24 धारा 103(1) बीएनएस बनाम 1.विनोद पटेल उर्फ टिल्लू पुत्र इन्द्रजीत पटेल ग्राम पचुरुखी देवी प्रसाद थाना रामपुर 2.विपिन पटेल पुत्र अज्ञात ग्राम मंगरा थाना बरसठी  पंजीकृत अभियोग के अनावरण हेतु थाना रामपुर की टीम प्रयासरत थी। तथा घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तगण की तलाश व गिरफ्तारी 
हेतु उसके मिलने वाले संभावित स्थानो पर दविस दिया जा रहा था तथा पतारसी सुरागरसी करते हुए सेमुही बाजार ग्राम आशानन्दपुर मे टीम मौजूद थी कि मुखवीर खास द्वारा बताया गया कि विनोद पटेल पुत्र इन्द्रजीत पटेल  घबराया हुआ था और वह पीठ पर एक छोटा पिट्टू बैग टांगे सिधवन की तरफ जा रहा है। यदि जल्दी किया जाय तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। टीम  बताये हुऐ मार्ग की तरफ बढी तथा क्षेत्र मे मामुर हे0का0 कौशल कुमार सिंह तथा हे0का0 त्रिलोकी सिंह को मकसद से अवगत करात हुऐ सिधवन कि तरफ से घेरना शुरू कर अभियुक्त की तलास शुरु किया गया तो फजुलहा प्राथमिक पाठशाला के पास एक व्यक्ति पीट्ठू बैग लिए जाता हुआ दिखाई दिया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उसे घेर कर पकड़ लिया गया। पूछने पर पुलिस को विनोद पटेल उर्फ टिल्लू ने बताया कि मेरे बड़े पिता रामजीत पटेल पुत्र स्व0 देवराज पटेल  मुझे बहुत प्रताड़ित करते थे तथा मेरा जिना मुश्किल कर दिये थे और मुझे बराबर टार्चर करते थे , मेरा उनकी बहु पुजा पत्नी दिनेश पटेल से प्यार था किन्तु इनके द्वारा इस बात को लेकर मुझे काफी परेशान किया जाता था जिस कारण या तो मै आत्महत्या करता या इन्हे जान से मारता तो मैने अपने बड़े पिता रामजीत पटेल को दिनांक 1.11.24 की रात्रि  करीब 02.30 बजे सोते समय सिर मे गोली मार दी। मेरी बड़ी मम्मी भी वही पर उनके साथ सोई थी। इस योजना मे मेरी मौसी का लड़का विपिन निवासी मगरा थाना बरसठी के द्वारा बनाये हुऐ योजना के अनुसार मैने अपना पुराना मो0नं0 वही बन्द कर दिया तथा मिर्जापुर मे रेलवे स्टेशन के पास से नया सिम व पुरानी मोबाईल लिया और उसकी बतायी योजना के अनुसार इस हत्या को योजना अंजाम दिया । अभियुक्त के जामा तलाशी से एक रिवाल्वर 32 बोर,एक जिन्दा कारतूस 32 बोर व खोखा कारतूस 32 बोर तथा एक मो0सैमसंग मोबाइल तथा एक काले रंग का फेस मास्क तथा पीठ पर एक लिए पीट्ठ बैग काले नीले रंग का बरामद हुआ। पुलिस ने  आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय उसे भेज दिया ।