जौनपुर। न्यायालय एसीजेएम कोर्ट चतुर्थ के आदेश के अनुपालन में मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने अधिवक्ता चंद्रेश तिवारी ,अमित गुप्ता, दिवाकर द्विवेदी समेत 11 नामजद लोगों के विरुद्ध अपराध संख्या 0388/2024 पर भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 319(2) ,318(4), 338 , 340(2) , 336(3), 115(2) ,352 एवं 351(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। इस सम्बन्ध में पीड़ित जय प्रकाश पुत्र राधेश्याम चौरसिया निवासी पकड़ी ने न्यायालय में दाखिल किए गए वाद में बताया है कि मुंगराबादशाहपुर नगर के कमालपुर मोहल्ले में आराजी संख्या 35 में जो छः गाटो में बंटा हुआ है जिसमें रकवा संख्या 35/6 /0.016 (4डिसमिल) उसके दादा ने बैनामा लिया था। दादा की मौत हो जाने के बाद उसके पिता राधेश्याम चौरसिया उर्फ बुद्धु लोहा का कारोबार करने लगे। पीड़ित जय प्रकाश ने कहा है कि उक्त आराजी का रकबा संख्या 35/4 बैनामा लेकर आरोपीगण पुरुषोत्तम दास, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार पुत्रगण अमृत लाल,अभय कुमार आलोक कुमार पुत्रगण प्रदीप कुमार चन्द्रेश तिवारी पुत्र प्रेमचन्द निवासी धौरहरा, अमित कुमार पुत्र बिजय चंद निवासी पकड़ी गोदाम, दिवाकर द्विवेदी व शिवाल्कर द्विवेदी पुत्र चन्द्र कांत द्विवेदी निवासी साहबगंज टीका सिंह पुत्र शिव नारायण निवासी इटहरा थाना मुंगराबादशाहपुर व संजय कुमार शुक्ल पुत्र हौसला प्रसाद निवासी बभनियांव द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर आराजी संख्या 34/4 का बैनामा कराते हुए उसकी चौहद्दी 35/6 का दिखाया गया। जबकि आराजी संख्या 35/6 प्रार्थी का है। पीड़ित जयप्रकाश ने बताया है कि उपरोक्त सभी लोग उक्त आराजी की नाप जोख कराने के नाम पर 35/4 के साथ ही 35/6 जो प्रार्थी का है पर कब्जा करने लगे। प्रार्थी जब विरोध करने लगा तो उपरोक्त सभी एक राय हो प्रार्थी को गालियां देते हुए मारने के लिए दौड़े। प्रार्थी किसी तरह भागकर जान बचाई। उपरोक्त सभी दुबारा दिखाई पड़ने तथा कोई कानूनी कार्रवाई करने पर मार कर हाथ-पैर तोड़ देने तथा जान से मार डालने की धमकी देने लगे। पीड़ित द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों एवं दस्तावेजों को दृष्टिगत रखते हुए मा० न्यायालय एसीजेएम कोर्ट चतुर्थ ने प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी विवेचना कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने सभी ग्यारह नामजद आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है
न्यायालय के आदेश पर जमीनी विवाद में अधिवक्ता समेत ग्यारह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
By -
November 23, 2024